RDW Blood Test in hindi| RDW ब्लड टेस्ट क्या होता है? RDW ब्लड टेस्ट एक सामान्य जांच है, जिससे आपके रेड ब्लड सेल (RBC) के वॉल्यूम और साइज में होने वाले बदलाव को मापा जाता है। ज़्यादतर RDW ब्लड टेस्ट का इस्तेमाल एनीमिया ( Anemia ) की जांच करने के लिए किया जाता है। RDW ब्लड टेस्ट RDW का पूरा नाम क्या होता है। RDW Blood Test Full form RDW ब्लड टेस्ट का पूरा नाम Red Blood Cell Distribution Width होता है, और इस जांच को सीबीसी टेस्ट के साथ ही किया जाता है। क्योंकि RDW ब्लड टेस्ट CBC टेस्ट का ही एक हिस्सा है। रेड ब्लड सेल (RBC) क्या होता है? RBC आपके bone marrow में बनने वाले ब्लड सेल्स हैं, जिनको हम मेडिकल भाषा में erythrocytes भी कहते हैं, और RBC आपके फेफड़ों से आपके शरीर की हर एक कोशिका तक ऑक्सीजन को पहुंचाने का काम करते हैं, और साथ ही आपके पूरे शरीर में से कार्बन डाई ऑक्साइड को भी आपके फेफड़ों तक पहुंचाते हैं ताकि आपके फेफड़े कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर निकाल सकें। इसके अलावा रेड ब्लड सेल आपके शरीर की हर एक कोशिका तक पोषक तत्वों (Nutrition) को भी पहुंचाते हैं। RDW ब्लड टेस्ट क्य...